लखीसराय.
किऊल जंक्शन पर दो अलग-अलग ट्रेनों से शराब के साथ उतरने के दौरान दो तस्करों को आरपीएफ ने पकड़कर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया. आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह 5:40 बजे सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह साथ आरक्षी रवि शंकर कुमार, आरक्षी सूर्यदेव कुमार ट्रेन पासिंग के दौरान गाड़ी संख्या 13019 अप के किऊल स्टेशन आगमन पर जनरल कोच से एक व्यक्ति को वजनी काला रंग पिट्ठू बैग लेकर तेजी से उतर कर अंडरपास की तरफ जाते देखे जाने पर पीछा कर अंडरपास में पकड़ा. जिसके पास से हेवर्ड 5000 की प्रीमियम स्ट्रांग 500 एमएल की 18 केन बीयर बरामद किया गया. पूछताछ में उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के बैंडिल थाना क्षेत्र के साहेबपाड़ा का निवासी के रूप में की गयी, जिसकी उम्र 14 वर्ष थी. शनिवार की अहले सुबह ही साढ़े तीन बजे सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह आरक्षी नमन वर्मा के साथ ट्रेन पासिंग के दौरान गाड़ी संख्या 12351 अप हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के लखीसराय स्टेशन आगमन पर एक व्यक्ति को एसी कोच से आसमानी रंग का ट्राली बैग लेकर तेजी से बाहर जाते देखा तो उसका बैग वजनी लग रहा था. शक होने पर उसे लखीसराय पूछताछ केंद्र के पास रोककर पूछताछ करने के साथ तलाशी लिये जाने पर उसके पास से ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की की 750 एमएल की सात बोतल, रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की 750 एमएल की दो बोतल तथा सिग्नेचर प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की 750 एमएल की पांच बोतल शराब सहित कुल 14 बोतल फोर सेल इन वेस्ट बंगाल शराब बरामद किया गया. वहीं शराब तस्कर की पहचान लखीसराय थाना क्षेत्र के लोदिया निवासी विनोद कुमार शर्मा के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी. उक्त मामले में भी वीडियोग्राफी सहित सामानों की जब्ती सूची बनाते हुए शराब तस्कर को जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है