अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण आवास कर्मी 17 जून से हैं हड़ताल पर
लखीसराय. सगासा संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर ग्रामीण आवास कर्मी संघ बिहार के तत्वावधान में कार्यरत कर्मी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक प्रखंड लेखपाल एवं ग्रामीण आवास सहायक अपनी मांगों को मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. ग्रामीण आवास कर्मी 17 जून से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं. ग्रामीण आवास कर्मियों का कहना है कि वह पिछले 11 वर्षों से अल्प मानदेय पर आवास योजना के अतिरिक्त सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य कार्यों को संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. इस योजना में कार्यरत कर्मी स्नातक स्नातकोत्तर एवं तकनीकी शिक्षा बी-टेक प्राप्त है. इसके बावजूद 10वीं या उससे भी कम शिक्षा प्राप्त कर्मी से भी कम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं. इस अल्प मानदेय के कारण आवास कर्मियों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना भी असंभव प्रतीत होता है. ग्रामीण आवास कर्मियों का कहना है कि उन्हें सम्मानजनक मानदेय दिया जाय तथा उन्हें नियमित किया जाय. अगर बिहार सरकार मांगू को पूरा नहीं करेगी तो यह संघर्ष अनिश्चितकालीन जारी रहेगा. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष रविरंजन कुमार, जिला सचिव जितेंद्र कुमार, प्रखंड लेखपाल संजीव कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अमित कुमार, पंकज कुमार, सुबोध कुमार, ग्रामीण आवास सहायक शंकर कुमार, झुन्ना कुमारी, शिवराम कुमार सहित अन्य मौजूद रहे. ———————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है