24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिमार्जन, म्यूटेशन में सदर अंचल का स्कोर व रैंक सबसे निचले स्तर पर

जिले के सभी सात अंचल के परफॉर्मेंस और पैरामीटर का सूची जारी की गयी है.

जिले में टॉप व राज्य में 81वां नंबर पर है हलसी अंचल

लखीसराय. जिले के सभी सात अंचल के परफॉर्मेंस और पैरामीटर का सूची जारी की गयी है, जिसमें सभी अंचल के द्वारा दाखिल खारिज परिमार्जन लैंड अलाउड जमाबंदी का आधार सीडिंग, ऑनलाइन, एलसी, अतिक्रमण, जमाबंदी एवं लगान वसूली जमीन की प्लॉट वेरिफिकेशन का कार्य का स्कोर और रैंक तय किया गया है. राज्य के सभी अंचल का स्कोर एवं आंचल रैंक की सूची जारी की गयी है. जारी सूची में राज्य स्तर पर हलसी अंचल 81 वां रैंक पर है. जबकि जिले जिले के सभी सात प्रखंड में हलसी अंचल टॉप पर है. हलसी असल को 66.34 स्कोर एवं जिले में पहला रैंक प्राप्त हुआ है. वहीं राज्य के 114 रैंक पर रामगढ़ चौक अंचल 64.52 स्कोर पाया है. जिले में रामगढ़ आंचल परफॉर्मेंस करने में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं बड़हिया को राज्य स्तर पर 131 रैंक प्राप्त हुआ है. बड़हिया जिले में तीसरे स्थान पर है. जिले के चौथे स्थान पर सूर्यगढ़ा अंचल अच्छा परफॉर्मेंस पर हैं. इनका राज्य स्तर पर 194 रैंक है. जिले के पांचवे स्थान पर चानन अंचल आया है. जिसने राज्य स्तर पर 208 रैंक प्राप्त कर 58.95 स्कोर प्राप्त किया है. जिले के छठे स्थान पर पिपरिया अंचल का परफॉर्मेंस रहा है. राज्य स्तर पर इन्हें 248 रैंक प्राप्त हुआ है. सबसे फिसड्डी लखीसराय सदर अंचल रहा है. इनका कार्य शुरू से ही अच्छे परफॉर्मेंस में नहीं होने के कारण कई बार अधिकारियों की डांट भी सुननी पड़ी है. तत्कालीन अंचलाधिकारी संजय कुमार पंडित के मुकाबले अंचलाधिकारी सुप्रिया आनंद उनसे बेहतर कार्य कर तत्कालीन अंचल अधिकारी के मुकाबले रैंक में सुधार को लायी हैं, लेकिन सबसे कम अंक प्राप्त कर सबसे अंतिम पायदान के रैंक प्राप्त किया है. जबकि रामगढ़ चौक अंचल, पिपरिया अंचल एवं बड़हिया अंचल सदर अंचल से छोटा होने के बावजूद भी अच्छे स्कोर के साथ अच्छे रैंक प्राप्त किया है. इस संबंध में डीसीएलआर सीतू शर्मा का कहना है कि जिनका स्कोर एवं रैंक अच्छा नहीं है उन्हें सुधार करने का मौका दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हलसी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है. वहीं कुछ अंचलाधिकारी को थोड़ी और मेहनत करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel