चानन.
राज्य संपोषित प्लस टू हाई स्कूल मननपुर के मैदान में शनिवार को तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुआ. इसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एजाज आलम, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका कुमारी, मदनपुर हाई स्कूल के हिमांशु शेखर सहित अन्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पहले दिन अंदर 14 बालक बालिका कैटेगरी की कई प्रतियोगिताएं हुई. मौके पर फिजिकल शिक्षक दिनेश कुमार ,गुलशन कुमार, महेंद्र कुमार, सूरज दास, मुकेश कुमार सिंह, विनीत कुमार, इंद्रावती मैडम आदि मौजूद है प्रतियोगिता में 10 सीआरसी के प्रतिभागी शामिल हुए.ये प्रतिभागी रहे विजेता
अंडर 14 बालिका वर्ग में प्लस टू आरलाल उच्च विद्यालय लाखोचक छात्रा वर्षा कुमारी अव्वल रही. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर की श्वेता कुमारी दूसरे तथा मध्य विद्यालय रामपुर मननपुर की गौरी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. इस कैटेगरी के बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिछवे में के हिमांशु कुमार पहले स्थान पर रहे. जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर बस्ती के अमित कुमार दूसरे तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय जानकीडीह बेलदरिया के ब्रजेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 14 के 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर बस्ती की खुशी कुमारी पहले, प्लस टू हाई स्कूल रेवटा की सुगंधा कुमारी दूसरे तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय जानकी बेलदरिया की नंदिनी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. 60 मीटर दौड़ के बालक कैटेगरी में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर बस्ती के मोहित कुमार पहले, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जानकीडीह बेलदरिया के आदित्य कुमार दूसरे तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर के प्रिंस कुमार तीसरे स्थान पर रहे. 600 मीटर बालिका दौड़ में मध्य विद्यालय भलुई की काजल कुमारी पहले तथा उत्क्रमित हाई स्कूल जानकीडीह बेलदरिया की सिमरन कुमारी दूसरे स्थान पर रही. 600 मीटर बालक वर्ग में उत्क्रमित हाई स्कूल बसुआचक के उदय कुमार पहले स्थान पर रहे. क्रिकेट बॉल थ्रो के बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलकपुर की राजनंदनी कुमारी पहले स्थान पर रही. जबकि बालक वर्ग में हाई स्कूल मदनपुर के आलोक कुमार पहले स्थान पर रहे. अंडर 16 कैटेगरी में लंबी कूद के बालिका वर्ग में हाई स्कूल मननपुर की रिंकी कुमारी पहले तथा बालक वर्ग में हाई स्कूल मननपुर के सौरभ कुमार पहले स्थान पर रहे. इस कैटेगरी में सौ मीटर के दौड़ बालिका वर्ग में हाई स्कूल मननपुर की रानी कुमारी पहले तथा बालक वर्ग में हाई स्कूल मननपुर के राजेंद्र कुमार पहले स्थान पर रहे. 800 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में आरलाल प्लस टू उच्च विद्यालय लाखोचक के अमन कुमार ने बाजी मारी. क्रिकेट बॉल थ्रो में हाई स्कूल मननपुर की गुंजन कुमारी अव्वल रही. जबकि बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बछड़े के कार्तिक कुमार ने बाजी मारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है