28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कार्पियो-बाइक की टक्कर, बाइक सवार तीन घायल

थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के समीप शुक्रवार की शाम बाइक व स्कार्पियों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी

पुलिस ने की स्कॉर्पियो जब्त, सवार दो लोगों को किया गिरफ्तार

हलसी. थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के समीप शुक्रवार की शाम बाइक व स्कार्पियों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक चालक सहित तीन लोगों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बाइक चालक बिल्ली गांव निवासी कालो रजक के 42 वर्ष से पुत्र अशोक रजक, उपसर सवार ईश्वरी पासवान के 50 वर्षीय पुत्र भुवनेश्वर पासवान व ठेकही गांव निवासी गोपी महतो के 32 वर्षीय पुत्र अरुण महतो शामिल है. तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु सीएचसी हलसी लाया गया. चिकित्सक विनोद कुमार ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने एसआई अलाउद्दीन व पुलिस वालों को भेज कर मामले की छानबीन करायी. घटना के बाद स्कार्पियो चालक लालपुर निवासी भुवनेश्वर चंद्रवंशी के पुत्र सुरेश चंद्रवंशी व मथुरा यादव के पुत्र दिलखुश कुमार घटनास्थल से स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गये, लेकिन पुलिस के त्वरित कार्रवाई के करते हुए स्कॉर्पियो व स्कॉर्पियो सवार दोनों को घटनास्थल से कुछ दूरी पर से ही पकड़ लिया. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए स्कॉर्पियो को जब्त कर ली गयी है तथा स्कॉर्पियो सवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel