26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो से कुचलकर स्कूटी सवार युवक की मौत, विरोध में 333ए को एक घंटा रखा जाम

जिले के हलसी थाना अंतर्गत मतासी गांव के हेल्थ एंड वेल सेंटर के समीप सिकंदरा-शेखपुरा एनएच 333 ए पर अज्ञात स्कॉर्पियो स्कूटी सवार 32 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर फरार हो गया

हलसी/लखीसराय.

जिले के हलसी थाना अंतर्गत मतासी गांव के हेल्थ एंड वेल सेंटर के समीप सिकंदरा-शेखपुरा एनएच 333 ए पर अज्ञात स्कॉर्पियो स्कूटी सवार 32 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर फरार हो गया. इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गायी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने घटनास्थल के समीप एनएच 333 ए को लगभग एक घंटे से अधिक समय तक जाम रखा. घटना शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे की बतायी जा रही है. जिसकी पहचान महरथ निवासी विनोद मांझी के पुत्र पंकज मांझी के रूप में की गयी. सूचना के बाद हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार एवं बीडीओ अर्पित आनंद घटनास्थल पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर तथा मृतक के परिजनों को तत्काल मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुए जाम को हटाने में सफलता पायी. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल लखीसराय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

कपड़े की खरीदारी करने सिकंदरा जा रहा था युवक

मृतक पंकज मांझी के पिता विनोद मांझी ने बताया कि उनका पुत्र स्कूटी से कपड़े की खरीदारी करने सिकंदरा जा रहा था. उनसे मिलकर जैसे ही वह स्कूटी से सिकंदरा जाने के लिए निकला थोड़ी ही देर बाद उन्हें घटना की सूचना मिली. परिजनों के मुताबिक मृतक मजदूरी करता था. उसके चार छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. 0

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel