24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिग्री कॉलेज व आंगनबाड़ी भवन निर्माण तलाशें जमीन : डीएम

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में की गयी

लखीसराय.

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार की योजनाओं के बारे में जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों को जागरूक करें, स्वास्थ्य विभाग को मूक बधिर बच्चों हेतु हियरिंग एड योजना हेतु सहायक निदेशक दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया. विभिन्न विभागों के पुरानी गाड़ियों के डिस्पोजल से संबंधित मामले हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा गया. जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों का एचएमआरएस एंप्लॉई मैपिंग से संबंधित समीक्षा की गयी एवं जिस कार्यालय का एंप्लॉई मैपिंग का कार्य हो गया है उनको बधाई दिया गया तथा जिन ऑफिस का कार्य पूर्ण नहीं हुआ उनको निर्देश दिया गया कि जल्द ही मैपिंग का कार्य पूर्ण किया जाय. महिला संवाद कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का निपटारा जल्द से जल्द किये जाने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया गया. विभिन्न कार्यालयों एवं विभागों के द्वारा जमीन की मांग एवं एनओसी से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. शिक्षा विभाग में नये विद्यालय के निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता, प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता की समीक्षा की गयी, जमीन की उपलब्धता हेतु संबंधित पदाधिकारी को अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, जिला डीटीओ मुकुल पंकज मणि, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा ओम प्रकाश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्राची कुमारी, डीइओ यदुवंश राम, निदेशक डीआरडी नीरज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, पुलिस उपाधीक्षक साइबर के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel