25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैटरी सोलर प्लांट: केबल चोरी मामले में एक सुरक्षा गार्ड हिरासत में

भारत के सबसे बड़े बैटरी सोलर प्लांट का निर्माण कार्य लखीसराय जिले के कजरा में किया जा रहा है. वहीं एलएनटी कंपनी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. कजरा बैटरी सोलर प्लांट, लखीसराय बिहार में एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, .

लगभग तीन सौ मीटर केबल तार के साथ धराये सुरक्षा गार्ड 15 दिन के अंदर 9 लाख 70 हजार रुपये के केबल तार की हो चुकी है चोरी पीरीबाजार. भारत के सबसे बड़े बैटरी सोलर प्लांट का निर्माण कार्य लखीसराय जिले के कजरा में किया जा रहा है. वहीं एलएनटी कंपनी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. कजरा बैटरी सोलर प्लांट, लखीसराय बिहार में एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो बिहार और भारत का पहला बैटरी स्टोरेज पावर प्लांट होगा. यह प्लांट 185 मेगावाट एसी और 224 मेगावाट डीसी क्षमता वाला होगा, साथ ही इसमें बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम भी शामिल होगा. अनुमानत यह प्लांट 2025 के सितंबर तक बिजली आपूर्ति शुरू करने का लक्ष्य है. इस कार्य अवधि के दौरान महज 15 दिनों में नौ लाख 70 हजार रुपये के केबल की चोरी हो चुकी है, जो कहीं न कहीं सोलर प्लांट के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. वहीं चोरी को लेकर पीरीबाजार थाना के अज्ञात के खिलाफ कुल तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं मंगलवार को लगभग 250 से तीन सौ मीटर तार के साथ एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. हालांकि चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि लगातार एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बता दें कि 28 मई 2025 को पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 85/25 दर्ज है, जिसमें कुल दो हजार मीटर तार की चोरी की बात कही गयी है, जिसकी अनुमानित राशि 6 लाख 50 हजार रुपये बतायी गयी थी. वहीं दूसरी चोरी के लिए दो जून 2025 हुई, जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसके लिए पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 90/25 दर्ज है, जिसमें 5844 मीटर डीसी केबल की चोरी की गयी, जिसकी अनुमानित राशि लगभग दो लाख 50 हजार दर्ज है. वहीं तीसरी चोरी के लिए कांड संख्या 95/25 दर्ज है, जिसमें लगभग 70 हजार की चोरी की बात कही गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि देश के सबसे बड़े बैटरी सोलर प्लांट में लगातार हो रहे चोरी से प्लांट के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है. वहीं पुलिस के लिए भी इतनी बड़ी चोरी की घटना का उद्भेदन एक चुनौती बन चुकी है. आखिरकार एक सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी के बाद अभी तक चोरी हुई सारी तारे बरामद नहीं हुई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सुरक्षा को लेकर जगह-जगह सुरक्षा गार्ड के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाना अति आवश्यक है, परंतु सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है. वहीं मामले को लेकर पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि पुलिस लगातार पूछताछ के साथ-साथ गश्ती तेज की गयी है, दोषी पाये जाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel