28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतापपुर ठाकुरबाड़ी न्यास समिति की 65 बीघा भूमि की हुई बंदोबस्ती

प्रखंड के प्रतापपुर स्थित श्री मदन मोहन ठाकुरबाड़ी न्यास समिति की करीब 65 बीघा कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती प्रक्रिया शुक्रवार को अंचल कार्यालय परिसर में संपन्न हुई.

दिनेश प्रसाद सिंह को मिली लीज बड़हिया. प्रखंउ के प्रतापपुर स्थित श्री मदन मोहन ठाकुरबाड़ी न्यास समिति की करीब 65 बीघा कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती प्रक्रिया शुक्रवार को अंचल कार्यालय परिसर में संपन्न हुई. यह प्रक्रिया अनुमंडलाधिकारी के निर्देशानुसार पत्रांक 473 के आलोक में की गयी. भूमि बंदोबस्ती के लिए छह जून को पहली तिथि निर्धारित थी, लेकिन किसी के नहीं आने के कारण बोली की अगली तिथि 13 जून तय की गयी. निर्धारित आरंभिक सरकारी बोली छह लाख 98 हजार पांच सौ रुपये रखी गयी थी. बोली प्रक्रिया में प्रतापपुर के विजय सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह और डुमरी के मुकेश सिंह ने भाग लिया. चार चक्रों की प्रतिस्पर्धा बोली के बाद प्रतापपुर निवासी दिनेश प्रसाद सिंह ने सात लाख 15 हजार रुपये की उच्चतम बोली लगाकर भूमि की बंदोबस्ती प्राप्त की. इस अवसर पर राजस्व पदाधिकारी जय कुमार, अंचल कार्यालय के लिपिक सुदेश कुमार, ठाकुरबाड़ी न्यास समिति के सचिव रामनरेश सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार एवं सदस्य मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel