23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ सात तस्कर व तीन शराबी गिरफ्तार

उत्पाद टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शराब के साथ सात तस्कर व तीन शराब को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

लखीसराय. उत्पाद टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शराब के साथ सात तस्कर व तीन शराब को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि दो बाइक को जब्त कर थाना लायी गयी. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर गांव से पटेलपुर वार्ड संख्या 15 निवासी प्रकाश राम के पुत्र रामनिवास कुमार, सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा वार्ड संख्या नौ निवासी शंकर साव के पुत्र मिथिलेश कुमार व हरियाणा राज्य के फरीदाबाद थानाक्षेत्र के बल्लभगढ़ उंची गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र अमित कुमार को 25 लीटर दो सौ ग्राम ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल के 140 पीस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं जगदीशपुर मोड़ के पास से कजरा थाना क्षेत्र के श्रीकिशुन कोड़ासी निवासी मदन कोड़ा के पुत्र देवा कोड़ा व उसी गांव के नागेश्वर कोड़ा के पुत्र रोहित कुमार को एक बाइक पर सवार 110 लीटर तथा दूसरे बाइक पर जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के अगनु बथान निवासी माधो कोड़ा के पुत्र पप्पू कोड़ा व सुरेश कोड़ा की पत्नी ललवा देवी को 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि चानन थाना क्षेत्र के मननपुर गुमटी के पास से भंडार गांव निवासी नरेश महतो के पुत्र गणेश महतो व महुलिया गांव निवासी कारू यादव के पुत्र सूरज कुमार तथा टाउन थाना क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ला से वार्ड संख्या दो निवासी पवन राम के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel