सूर्यगढ़ा.
शिव शिष्यता की जननी दीदी नीलम आनंद के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर शिव शिष्यों द्वारा पूरे बिहार में 20 से 27 जुलाई तक पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में हरींद्रानंद फाउंडेशन के तत्वावधान सैकड़ों ने शिव शिष्यों ने शिव-शिष्य परिवार के बैनर तले पौधारोपण किया. जनजागरण के लिए सैकड़ों फलदार पौधों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में झांकी निकाली गयी. मौके पर ‘सांसें हो रही है कम, आओ वृक्ष लगाये हम, वृक्ष हैं धरा का आभूषण, आओ दूर करें प्रदूषण’ जैसे गगनभेदी नारे लगाये गये. मौके पर शिव गुरु भाई सुरेश प्रसाद सिंह, ललन ललित, सुबोध सिंह, प्रो देवेंद्र सिंह, विजय सिंह आदि लोगों ने अपना उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि निरंतर होते हुए मानवीय मूल्यों के ह्रास एवं प्रकृति पर आसन्न संकट की भयावह स्थिति में शिवशिष्य हरींद्रानंद फाउंडेशन द्वारा विगत कई वर्षों से जन आवाम को शिव का शिष्य बनाकर बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाकर मानव कल्याण के लिए अपनी महान भूमिका निभाता आ रहा है. मौके पर शिव गुरु बहन नूतन कुमारी ने फाऊंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए साहब हरींद्रानंद का आभार व्यक्त किया. हरींद्रानंद फाउंडेशन के शिव भक्तों ने बताया कि अगले 27 जुलाई तक पौधा लगाया जायेगा. बताया गया कि पौधे लगाने का एक हीं उद्देश्य है कि लगातार जिस तरह हरे भरे पेड़ पौधे की कटायी हो रही है. इससे लगातार लोगों को शुद्ध वातावरण से दूर होना पड़ रहा है. मालूम हो कि हरींद्रानंद फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत में पौधरोपण अभियान चलाया गया है. ताकि आने वाले पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में जिंदगी जी सकें. मौके पर ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष बमबम कुमार सहित सैकड़ों शिव शिष्य, शिष्याओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है