26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु पूर्णिमा पर निकाली गयी श्री साईं पालकी यात्रा

गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर से श्री साईं पालकी यात्रा निकाली गयी

लखीसराय.

गुरु पूर्णिमा पर गुरुवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर से श्री साईं पालकी यात्रा निकाली गयी. यात्रा सुबह आठ बजे साईं मंदिर प्रांगण से निकलकर थाना चौक मेन रोड होते हुए पुन: साईं मंदिर पहुंची. इस दौरान श्री साईं पालकी यात्रा में बच्चे, महिला व पुरुष शामिल हो साईं बाबा के भजन पर झूमते गाते चल रहे थे. मंदिर समिति के सदस्य गंगा राम ने बताया कि सभी साईं भक्त अपने गुरु के रूप में साईं बाबा को पूजते हैं. साईं पताका, साईं पट्टी और सिर पर पगड़ी बांध कर बाबा की पालकी यात्रा में भक्त जयकारा लगाते चल रहे थे. गुरुवार को दिन भर साईं मंदिर में साईं सच्चरित्र का पाठ किया गया. वहीं संध्या में आरती के उपरांत खीर का भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर साईं मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था. उन्होंने बताया कि आज के दिन से महाराष्ट्र के शिरडी में साईं बाबा का तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाता है. आज भी लाखों करोड़ों लोग साईं बाबा में अपनी आस्था रखते हैं. साईं बाबा मंदिर में भी बाबा ने चमत्कार दिखा है. जिससे साईं बाबा के भक्तों की आस्था लखीसराय साईं मंदिर में बढ़ती जा रही है. गुरुवार का दिन साईं बाबा का विशेष दिन है. साईं भक्तों का मानना है कि गुरुवार के दिन साईं बाबा के दरबार में जो भी भक्त हाजिरी लगाता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा राम सहित रामानुज प्रसाद सिंह, संजू शर्मा, अमोद कुमार, रश्मि, निर्मला देवी, पीयूष कुमार, विनोद जी, शांति देवी, अमित शर्मा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel