मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर को मेदनीचौकी पुलिस गिरफ्तार किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पीरीबाजार थाना अंतर्गत लहसोरबा निवासी नरेश यादव के पुत्र रामाशीष कुमार तथा इसी गांव के रामस्वरूप यादव के पुत्र अरविंद कुमार को शराब तस्करी करते गिरफ्तार किया गया. वहीं दो बाइक पर दोनों तस्कर आ रहा था. बाइक की तलाशी ली गयी, जिसमें 60 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. साथ ही शराब के साथ दोनों बाइक को भी बरामद कर मेदनीचौकी थाना लाया गया. वहीं गिरफ्तार दोनों तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है