लखीसराय. कवैया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात को विदेशी शराब के साथ वार्ड नंबर 17 स्थित पचना रोड संसार पोखर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पचना रोड संसार पोखर वार्ड नंबर 17 से 750 एमएल रॉयल स्टेज की पांच बोतल के साथ झिनौरा निवासी स्व सियाराम शरण सिंह के पुत्र रामप्रवेश सिंह को एक बाइक समेत गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने दो शराबियों को किया गिरफ्तार
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत एएसआइ पंकज कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय-शेखपुरा पथ में दुरडीह लाइन होटल के निकट से शराब पीकर हंगामा कर रहे दो शराबियों को गिरफ्तार किया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि बिल्लो गांव निवासी स्व. भोली मांझी के पुत्र अनिल मांझी एवं राजेंद्र मांझी के पुत्र राम जतन मांझी दोनों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराब बंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.एनबीडब्ल्यू वारंटी गिरफ्तार
हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एनबीडब्ल्यू वारंटी के विरुद्ध लगातार कार्रवाई किया जा रहा है. इसी क्रम में एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि हलसी निवासी मकेश्वर यादव के पुत्र विक्रम कुमार को शुक्रवार के रात गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार किया गया. और शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है