हलसी. थाना क्षेत्र के घोंघसा गांव से बुधवार को विदेशी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान घोंघसा निवासी मुरारी सिंह के पुत्र शोलू राज के रूप में हुई है. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि घोंघसा के चाय दुकान के पास एक शराब तस्कर के द्वारा विदेशी शराब की खेप मंगायी जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही गश्ती दल के एएसआइ पवन कुमार को भेज कर छापेमारी की गयी तो छापेमारी के दौरान शोलू राज के यहां से रॉयल स्टैग के 750 एमएल की चार बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब बरामद के होने का उपरांत शोलू राज को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार होने के उपरांत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक के हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है