चानन.
जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी के निर्देश देश पर चानन प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली सेवाओं का सामाजिक अंकेक्षण यानि सोशल ऑडिट किया गया. जिसमें संग्रामपुर पंचायत में सोशल ऑडिट महिला पर्यवेक्षिका सोनी कुमारी व वार्ड सदस्य पिंटू कुमार द्वारा केंद्र संख्या 252 सेविका क्रांति सिंह केंद्र संख्या 203 रूबी रानी, केंद्र संख्या 202 पूनम देवी, केंद्र संख्या 204 शर्मिला कुमारी, 277 पर चंद्रप्रभा भारती, केंद्र संख्या 200 रीता कुमारी, केंद्र संख्या 201 रेखा कुमारी पर महिला पर्यवेक्षिका सोनी कुमारी द्वारा सोशल ऑडिट संपन्न हुआ. जबकि केंद्र संख्या 323 पर ललिता देवी, 185 पर फूल कुमारी, 188 पर प्रतिमा कुमारी, 184 पर वीणा कुमारी, 190 बेबी कुमारी, 151 पर शोभा कुमारी, 180 पर आरती कुमारी सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोशल ऑडिट किया गया. जबकि सभी केंद्रों पर वार्ड सदस्य के अध्यक्षता में सोशल ऑडिट संपन्न हुआ. सीडीपीओ विभा कुमारी ने कहा कि बच्चों के विकास को लेकर बने आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत-प्रातिशत सरकारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि समय पर केंद्र चलावें और त्रुटि करने वाले सेविकाओं पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है