लखीसराय.
जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो प्लान के तहत एससी-एसटी तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत वार विशेष विकास शिविर लगाया जा रहा है, ताकि लोगों को प्रखंड मुख्यालय व जिला आने की जरूरत न हो और उसको शिविर के माध्यम से ही लाभ मिल जाय. बुधवार चार जून को जिले के पांच प्रखंडों के 24 स्थानों पर शिविर लगाया जायेगा. जिसमें सूर्यगढ़ा प्रखंड के नौ स्थल अवगिल रामपुर, बरियारपुर, बुधौली बनकर, चौरा-राजपुर, किरणपुर, मदनपुर, रामपुर, श्रीकिशुन व उरैन शामिल है. जबकि चानन प्रखंड के छह गोहरी, कुंदर, भलुई, संग्रामपुर, लाखोचक व महेशलेटा स्थलों पर शिविर लगायी जायेगी. जबकि हलसी के पांच साढ़माफ, गेरुआ पुरसंडा, बल्लोपुर, सिरखिंडी व प्रतापपुर शामिल है. वहीं रामगढ़ चौक प्रखंड के भवरियां, सुरारी ईमामनगर व नंदनामा तथा पिपरिया के सैदपुरा में शिविर लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है