दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर 12 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा गांव की घटना
सूर्यगढ़ा.
नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोतिया के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना शुक्रवार देर शाम की है. जिसमें एक पक्ष के धानो महतो के तीन पुत्र 42 वर्षीय महेश महतो, 40 वर्षीय चिंटू महतो व रंजीत महतो के अलावे महेश महतो की पत्नी 40 वर्षीय रंजू देवी जख्मी हो गयी. जबकि दूसरे पक्ष के कपिल देव महतो एवं उनके पुत्र बबलू महतो के अलावे कपिल देव महतो के पुत्रवधू ललिता देवी उर्फ बबीता देवी जख्मी हो गयी. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में उपचार किया गया. एक पक्ष के घायल महेश महतो एवं उनकी पत्नी रंजू देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया. जहां शनिवार की पूर्वाह्न दंपती का इलाज हुआ. मामले को लेकर दोनों ही पक्षों द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें प्रथम पक्ष के कपिलदेव महतो द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के तहत सूर्यगढ़ा में कांड संख्या 156/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें धानो महतो के अलावा पुत्र चिंटू महतो, महेश महतो एवं रंजीत महतो उर्फ गुंजेरी महतो को नामजद गया है. आरोप लगाया गया है कि उक्त लोग एकमत होकर लाठी व लोहे की रॉड से लैस होकर मारपीट की. दूसरे पक्ष के महेश महतो के लिखित आवेदन सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 157/25 के तहत प्राथमिक की दर्ज की गयी है. जिसमें कपिल देव महतो के अलावा दो पुत्रों बबलू महतो एवं अशोक महतो के अलावे अशोक महतो के पुत्र रोहित कुमार, अशोक महतो की पत्नी बबीता देवी, बबलू महतो की पत्नी बबली देवी, अशोक महतो की पुत्री मुस्कान कुमारी एवं संजना कुमारी को नामजद किया गया है. आरोप है कि उक्त सभी लोग प्राण घातक हथियार लोहे की रॉड, लाठी, डंडा, फरसा, खंती आदि से लैस होकर मारपीट की. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है