24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी-बारिश से मकई फसल को नुकसान

बीते गुरुवार को आयी आंधी-बारिश मकई फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया है.

मेदनीचौकी. बीते गुरुवार को आयी आंधी-बारिश मकई फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया है. गेहूं व आम फसल तो आंधी-बारिश का शिकार हुआ ही, मकई फसल को भी नहीं बख्शा, जबकि बारिश के साथ आंधी नहीं होती तो किसानों के अनुसार मकई फसल को फायदा होता, लेकिन आंधी के थपेड़ों से मकई का पौधा गिर जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है. किसानों के नुकसान को आंकने के लिए ताजपुर पंचायत के किसान सलाहकार निरंजन कुमार भिड़हा मौजे के किसान आनंदी महतो के खेत में लगे आंधी से गिरे मकई फसल का निरीक्षण किया. बताया गया कि गिरे हुए मकई पौधे को काफी नुकसान हुआ है. गिरने से भुट्टा में दाना प्रभावित होगा. जिससे उपज दर में कमी आ सकती है. इधर, बारिश में भींगे गेहूं का बोझा पानी से काला पड़ जाने की बात किसान बता रहे हैं. ——————– विद्यालय में वार्षिक दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन कजरा. थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा में शनिवार को वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी. वहीं विद्यालय प्रधान अनिल कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलों में छात्र एवं छात्राओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया. इसके पश्चात उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किये गये. विद्यालय प्रधान ने छात्रों को मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ने की सीख दी. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया. कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों व उपस्थित बच्चों ने इस आयोजन को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel