भाजपा लखीसराय विधानसभा कार्यालय में कार्यशाल, सहकारिता मंत्री ने की शिरकत
लखीसराय.
भारतीय जनता पार्टी लखीसराय विधानसभा के प्रधान कार्यालय में 11 साल बेमिसाल सुशासन गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र की मोदी सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने की. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार उपस्थित रहे. कार्यशाला में मोदी सरकार द्वारा देश में चलाये जा रही दर्जनों योजना पर व्यापक चर्चा हुई. जिसको बूथ स्तर पर छोटी-छोटी सभा करके लोगों के बीच में पहुंचने को लेकर व्यापक रणनीति बनायी गयी व बूथ सशक्तिकरण पर व्यापक पार्टी के निर्देशानुसार रचना खड़ी करना, प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख एवं पूर्व के द्वारा बूथ की जो कमेटी बनायी गयी है उसका सत्यापन डिजिटल एवं भौतिक रूप से करना, सभी सक्रिय कार्यकर्ता पदाधिकारी के बीच एक-एक बूथ का आवंटन करना, बूथ जीतो चुनाव जीतो के तर्ज पर एक-एक बूथ जीतने का संकल्प पार्टी द्वारा जो लिया गया है. उसको कैसे परिणाम में परिवर्तित किया जायेगा. इस पर व्यापक रणनीति बनी. बूथ सशक्तिकरण अभियान में जिला संयोजक प्रमोद कुशवाहा महामंत्री एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा में नवीन कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, लखीसराय विधानसभा में संजय कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष को संयोजक बनाया गया है. अब प्रत्येक मंडल में बैठक कर कार्यक्रम को सर जमीन पर उतर जायेगा. बैठक में महामंत्री सनोज साव, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, प्रमिला शर्मा, गौतम मंडल, नरोत्तम कुमार, जिला मंत्री हिमांशु पटेल, प्रिय रंजन पांडे, मनोरंजन कुमार, वाल्मीकि साव सहित सभी मंडल अध्यक्ष मंडल के महामंत्री उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है