बड़हिया में कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न
बड़हिया.
विधानसभा क्षेत्र के बड़हिया नगर स्थित स्टेशन रोड भवानी हाउस में कांग्रेस पार्टी की ओर से एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन न केवल संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम रहा, बल्कि कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की दिशा में मार्गदर्शन देने का भी सशक्त माध्यम बना. शिविर की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने की. उन्होंने कहा कि संगठन की जड़ें जितनी मजबूत होगी, चुनावी फसल उतना ही सफल होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर पहुंचने, घर-घर संपर्क स्थापित करने और जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव को ‘सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि देश की लोकतांत्रिक सोच और विचारधारा की रक्षा की लड़ाई’ करार दिया. शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के साथी सह प्रशिक्षक विकास बुडानिया ने बतौर मुख्य प्रशिक्षक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करना आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती है, और इसी चुनौती को अवसर में बदलना कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है. बुडानिया ने संगठनात्मक ढांचे की मजबूती, जनसंपर्क अभियानों की प्रभावशीलता, और डिजिटल प्लेटफॉर्म तथा सोशल मीडिया के सशक्त उपयोग पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के जरिये जनता से जुड़ने, मुद्दों को धारदार तरीके से प्रस्तुत करने और सकारात्मक संवाद के जरिए संगठन की छवि मजबूत करने की सीख दी. उन्होंने कहा कि ‘अब सिर्फ सभाएं और रैलियां नहीं, बल्कि डिजिटल संवाद और विचारों का आदान-प्रदान भी संगठन की मजबूती का एक नया आधार बन चुका है’. शिविर में बड़हिया प्रखंड व अन्य इलाकों से आये सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के नेताओं, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर अपने अनुभव, चुनौतियों और समाधान को साझा किया. कार्यक्रम के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ायेंगे और पार्टी की रीति-नीति को जनमानस तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय कांग्रेस इकाई की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. वातावरण पूरे दिन जोश, उत्साह और संकल्प से भरा रहा.यह प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस पार्टी की रणनीतिक तैयारी का प्रतीक माना जा रहा है, जो आगामी चुनाव में संगठन को एक नयी दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है