61वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये पंडित जवाहर लाल नेहरू
लखीसराय.
जिला कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम में मंगलवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू उर्फ चाचा नेहरू की 61वीं पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश की अध्यक्षता मनायी गयी. मौके पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हम सब यहां एक महान स्वतंत्रता सेनानी, दूरदर्शी नेता और बच्चों के प्यारे चाचा नेहरू जी को याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री थे, जिनका जिनका सपना था एक मजबूत, आधुनिक और शिक्षित भारत. उन्होंने आजादी के बाद देश को नयी दिशा दी, विज्ञान, शिक्षा और लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया. नेहरू जी कहते थे कि बच्चे आज का भारत है और भारत का भविष्य भी. इसलिए उन्हें बच्चे बहुत प्यारे थे. इसलिए हम उन्हें ””चाचा नेहरू”” के नाम से जानते हैं. आज उनकी पुण्यतिथि पर हम संकल्प लें कि हम उनके दिखाये रास्ते पर चलेंगे. सच्चाई, मेहनत और सेवा को अपनायेंगे और भारत को एक बेहतर देश बनाने में अपना योगदान देंगे. चाचा नेहरू जी चले गये, लेकिन उनके विचार, उनके सपने और उनका प्यार आज भी हमारे साथ है. उनकी पुण्यतिथि पर हम सब मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. श्रद्धांजलि सभा में प्रेम कुमार, वीरेंद्र सिंह, भरत राम चंद्रवंशी, मधेश्वर सिंह, महेश प्रसाद सिंह, राजकुमार पासवान, सुवीन वर्मा, प्रदेश महासचिव अतिपिछड़ा, अलख निरंजन सिंह, दिनेश सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, संटू यादव, दयानंद दास सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है