27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यार्थियों ने साइकिल रैली से मतदान के प्रति किया जागरूक

विश्व साइकिल दिवस पर बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी

लखीसराय.

विश्व साइकिल दिवस पर बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली का शुभारंभ डीएम मिथिलेश मिश्र ने समाहरणालय स्थित गांधी मैदान से स्कूली बच्चों को तथा समाहरणालय परिसर लखीसराय से दिव्यांग व्यक्तियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी थीम पर विश्व साइकिल दिवस तीन जून से विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून तक त्रि-दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाना है. इस रैली का उद्देश्य युवा, महिला, दिव्यांग, मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ जीवन शैली और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को मतदान से जोड़ना व ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रैलियों के माध्यम से व्यापक संदेश देना एवं निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी, मतदाताओं में जागरूकता फैलाना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. सैकड़ों स्कूली बच्चों व दिव्यांग व्यक्तियों ने साइकिल के माध्यम से साइकिल चलाओ वोटिंग बढ़ाओ एवं फिट भी वोटर हिट भी नारे के साथ मतदान के महत्व का संदेश दिया. मौके पर डीएम ने कहा कि साइकिल चलाना सबों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है. जिसे देखते हुए तीन दिनों के लिए कार्यक्रम शुरू किया गया है. साइकिल दिवस से लेकर पर्यावरण दिवस तक चलाया जायेगा. जिससे लोगों में पर्यावरण को लेकर भी जागरूकता हो. उन्होंने कहा कि साथ ही इसे मतदान से भी जोड़ा है, चूंकि बिहार में अगले छह महीने में विधानसभा चुनाव है. इस जागरूकता रैली के माध्यम से पर्यावरण के प्रति व मतदान के प्रति भी जागरूकता हो. साइकिल चलाकर स्वस्थ जीवन शैली अपनायें साथ ही साथ मतदान कर लोकतंत्र में स्वस्थ परंपरा का निर्वहन करें. कार्यक्रम में डीडीसी सुमित कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता सह स्वीप नोडल सुश्री प्राची कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, डीइओ यदुवंश राम, शिक्षा विभाग के डीपीओ संजय कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग लखीसराय रूपेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं आम नागरिक भी उपस्थित थे.

साइकिल चलाते गांधी मैदान पहुंचे डीएम, बच्चों का बढ़ाया उत्साह

डीएम मिथिलेश मिश्र अपने आवास से साइकिल चलाते हुए गांधी मैदान पहुंचे. जहां स्कूली बच्चे व पदाधिकारी जागरूकता रैली निकाले जाने को लेकर मौजूद थे. इस दौरान डीएम साइकिल चलाते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए रैली में शामिल होने पहुंचे सभी बच्चों तक गये. जिसके बाद वापस हो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel