25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर परिणाम के लिए सोशल मीडिया से दूर रहें विद्यार्थी

बेहतर रिजल्ट के लिए सोशल मीडिया से दूर रहें विद्यार्थी

लखीसराय. महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन द्वारा रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शरमा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं व किशोरियों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना को चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत पालना घर, अल्पावास गृह व सामाजिक पुनर्वास कोष के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया. जिसका लाभ लेकर किशोरी व महिला आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहकर छात्राओं को पढ़ाई करने का संदेश दिया गया. बैड टच व गुड टच के बारे में भी जानकारी दिया गया. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि महिला व किशोरियों के सुरक्षा संरक्षा व सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति योजना को चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सखी निवास व शक्ति सदन है. बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भ्रूण हत्या को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा व संरक्षा एवं बेटी की महत्ता के बारे में जागरूकता लाने के लिए ये योजना चलाया जा रहा है. वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने बताया कि निर्भया कांड के बाद सरकार ने महिलाओं के सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए कई योजना चला रहे हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं की भी समाज में समान भागीदारी हो. लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम के लिए लड़की और लड़का के उम्र का निर्धारित है. जिसमें लड़कियों के 18 वर्ष और लड़कों के लिए 21 वर्ष. इसलिए निर्धारित उम्र से पहले यदि कोई शादी करता है तो उसे बाल विवाह माना जायेगा, और बाल विवाह करना या करवाना कानूनी रूप से जुर्म है. जिसके तहत आर्थिक दंड से लेकर कारावास तक की सजा हो सकती है. इसलिए बाल विवाह के खिलाफ सभी एकजुट होइये. महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 के बारे में भी जानकारी दिया गया. अंत में सामूहिक रूप से बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ लिया गया. मौके पर वार्डन सह शिक्षिका वीणा कुमारी, शिक्षिका वंदना कुमारी, एमटीएस नवींद्र दास, छात्रा अमृता, सुरुचि, पायल, सविता, रेशमा, करिश्मा सहित दर्जनों छात्रा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel