एएनएम कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
लखीसराय. प्रखंड एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एएनएम स्कूल के अध्यापक एवं एसीएमओ की देखरेख में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती, डीसीएम आशुतोष सिंह, डीपीसी सुनील कुमार शर्मा, डीईआइसी मैनेजर अंशु कुमारी एवं प्रखंड प्रभारी, बीएचएम, पीएफआइ की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर एसीएमओ डॉ भारती ने कहा कि विश्व माहवारी दिवस का उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता पर ध्यान देने की आवश्यकता है, समाज में जागरूक करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि गांव में सेनेटरी पैड के प्रयोग के लिए आशा के द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है. डीईआइसी मैनेजर ने माहवारी के दौरान होने वाले समाज में विभिन्न भ्रांतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. माहवारी के दौरान असुरक्षित साधनों का इस्तेमाल नहीं कर सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए. इस दौरान 100 प्रशिक्षु एएनएम ने माहवारी से संबंधित क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें तीन क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट एएनएम स्टूडेंट को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया. और नुक्कड़ नाटक और पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुति करने वाली एएनएम को पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है