23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार पुलिस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

शहर के आरलाल कॉलेज के समीप सम्राट अशोक भवन में बिहार पुलिस सफल अभ्यर्थियों को रविवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सम्मानित किया

लखीसराय.

शहर के आरलाल कॉलेज के समीप सम्राट अशोक भवन में बिहार पुलिस सफल अभ्यर्थियों को रविवार को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सम्मानित किया. कुल 139 सफल अभ्यर्थियों को टोपी और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. उधर, बड़हिया प्रखंड के खुटहा डीह स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार को बिहार पुलिस परीक्षा में चयनित 16 अभ्यर्थियों जिसमें नौ बेटियां शामिल हैं के सम्मान में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम मिथिलेश मिश्र ने सफल अभ्यर्थियों को अंगवस्त्र, पुष्पमाला और उपहार देकर सम्मानित किया. साथ ही उनके मार्गदर्शक सेवानिवृत्त सैनिक विजय कुमार और सुधीर प्रसाद सिंह को भी सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य भागीरथ झा ने की तथा संचालन शिक्षक डॉ. मनोज चौधरी ने की. डीएम ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए पुस्तकालय, संसाधन युक्त खेल मैदान और अन्य आवश्यक सुविधाओं के विकास हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने युवाओं को नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण, मतदाता सूची में नाम जोड़ने और समय प्रबंधन के लिए डायरी के प्रयोग जैसे व्यवहारिक सुझाव दिये. विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर उन्होंने लखीसराय संग्रहालय की महत्ता और स्थानीय धरोहर के संरक्षण पर बल दिया. डीएम के आह्वान पर ग्रामीणों, छात्रों और बच्चों ने श्रमदान कर खेल मैदान की सफाई की. कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel