पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के मध्य विद्यालय घोघी बरियारपुर में राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना प्रतियोगिता में सफल छात्रा को प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन दास द्वारा सम्मानित किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन दास ने कहा कि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा गया. जिले में परीक्षा ली गयी. कुल 25 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. आठवीं की छात्रा सुहाना कुमारी के सफल होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उसे सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है