लखीसराय.
जिला मुख्यालय पुरानी बाजार समग्र शिक्षा अभियान के कार्यालय में डीपीओ दीप्ति कुमारी के नेतृत्व में बच्चों को गणित विषय की विशेष दक्षता प्राप्त कराने के लिए गणितीय समर कैंप का आयोजन होगा. इसकी तैयारी को लेकर अधिकारियों ने बैठक की. समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के पहल पर जिले के सभी अन्य संस्थाओं, जीविका दीदी, डायट, कुशल युवा केंद्र, जीविका लाइब्रेरी केंद्र, पॉलीटेक्निक कालेज, शिक्षा सेवक एवं अन्य संस्थाओं के स्वयंसेवकों के मदद से समर कैंप का आयोजन 21 मई से 20 जून तक किया जायेगा. समर कैंप में कक्षा पांचवीं व छठी कक्षा के गणित में कमजोर बच्चों के साथ एक से डेढ़ घंटे का कक्षा समुदाय में किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रारंभिक विद्यालय के प्रधान को कक्षा पांच एवं छह के गणित में कमजोर बच्चों का सूची बनाकर रखने का निर्देश विभाग के द्वारा दिया गया है. इस बाबत आज समग्र शिक्षा कार्यालय में डीपीओ दीप्ति के अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गयी. मीटिंग में प्रथम संस्था के जिला समन्वयक नीतीश कुमार ने बताया कि आगामी एक महीने चलने वाले समर कैंप में सहयोग करने के लिए स्वयंसेवक पंजीकरण और ट्रेनिंग का कार्य किया जा रहा है और जल्द ही सभी स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग और मैटेरियल दे दिया जायेगा. साथ ही स्वयंसेवकों को ऑनलाइन डिजिटल और गूगल कोर्स कराये जायेंगे. मीटिंग में संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह, रहमान, प्रथम संस्था से विकास कुमार, एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है