लखीसराय.
एससी/एसटी आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को लखीसराय के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुधा कुमारी के आवास पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव शंकर पासवान (आईओसीएल के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक) के आगमन पर बैठक संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता विष्णु देव पासवान ने की. जबकि बैठक का संचालन कृष्ण नंदन पासवान ने किया. जिसमें एससी/एसटी आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा की पुरानी जिला कमिटी को भंग करते हुए तत्काल तीन नये पदाधिकारी को मनोनीत किया गया. जिसमें सुनील कुमार रावत को संयोजक, सुधीर कुमार पासवान उप संयोजक तथा दिनेश कुमार पासवान संयुक्त संयोजक मनोनीत किया गया. आगे चलकर कमिटी का विस्तार किया जायेगा. मौके पर एससी/एसटी आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा बिहार के प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान व प्रदेश सचिव विनोद कुमार रावत, सहित केनरा बैंक के रिटायर्ड मैनेजर सुरेंद्र रजक, निशांत कुमार, हरि मांझी, शंकर रविदास, पूर्व केनरा बैंक मैनेजर महेश पासवान, हाकिम पासवान, प्रीति देवी, सुगिया देवी, डाक विभाग के बड़ा बाबू परमेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है