22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय में शुरू हुआ ताइक्वांडो का महाकुंभ

लखीसराय में शुरू हुआ ताइक्वांडो का महाकुंभ

22 मई तक आयोजन. खेल भवन में आज जिलाधिकारी पांचवी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभराज्य के विभिन्न जिलों से पांच सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता में होंगे शामिलगोपालगंज से 80 खिलाड़ी, पटना से सात, सिवान से 15, किशनगंज से पहंचे 20 खिलाड़ी

लखीसराय.

जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन में मंगलवार से ताइक्वांडो का महाकुंभ शुरू हो गया है. जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से पांच सौ से अधिक ताइक्वांडो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रथम दिन मंगलवार को विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने खेल भवन पहुंचकर अपनी रिपोर्टिंग की. देर शाम में भजन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. बता दें कि ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले हो रही पांचवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 20 से 22 मई तक होगी. जिसमें गोपालगंज से 80 खिलाड़ी, पटना से सात, सिवान से 15, किशनगंज से 20 खिलाड़ी पहुंचे हैं. मोतिहारी और अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी आ रहे हैं. इस प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए किया जायेगा. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव श्री कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता इंडिया ताइक्वांडो के तत्वावधान में होती है और यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है. प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय ने संभाली है. लखीसराय जिला संघ के महासचिव बदल कुमार गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता लखीसराय के लिए गौरव की बात है और जिले में खेलों के विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा शिरकत करेंगे. उनके साथ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. जिनके द्वारा खेल का शुभारंभ कराया जायेगा. तीन दिवसीय आयोजन न केवल खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि राज्य के युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का माध्यम भी है. ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के नेतृत्व में हो रहा यह आयोजन पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है, जो खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel