लखीसराय.
जिले के हलसी थाना क्षेत्र की युवती ने एक शिक्षक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और प्रताड़ना का ओरोप लागाया है. मंगलवार को पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुचंकर एसपी अजय कुमार से न्याय की गुहार लगायी है. एसपी अजय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थानाध्यक्ष को मामला दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है. पीड़िता की माने तो लखीसराय जिले के बालगुदर निवासी धर्मवीर कुमार से उनकी मूलाकात वर्ष 2021 में हलसी में रिश्तेदार के यहां हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हुआ और बातचीत शुरू हुई. पीड़िता बोकारो में रहने लगी. जिससे मिलने अक्सर धर्मवीर बोकारो आता था और शादी का झूठा वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध लगातार बनाता रहा. पीड़िता की माने तो धर्मवीर की नौकरी सरकारी शिक्षक में लग गयी. हाल के दिनों में पता चला की धर्मवीर की शादी परिवार वालों ने दूसरी जगह तय कर दी गयी है. जिसका विरोध पीड़िता ने की. जिसके बाद 22 मई 2025 को धर्मवीर बोकारो पहुंचा और पीड़िता को अपने साथ लखीसराय ले आया. लखीसराय में धर्मवीर के परिजनों द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट की गयी और 40 लाख दहेज देने के बाद धर्मवीर से शादी करवाने की बात कही गयी. एसपी अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता और उनके परिजन कार्यालय पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मामला बोकारो का बनता है. हालांकि उन्होंने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वह यहां भी चाहे तो केस कर सकती है. जिसके बाद उन्होंने पीड़िता को महिला थाना भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है