लखीसराय.
बिहार के 715 माध्यमिक विद्यालयों पर संबद्धता नियमावली थोपे जाने पर लखीसराय के शिक्षकों ने विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी शिक्षक केआरके मैदान से पैदल मार्च निकालकर समाहरणालय तक पहुंचे. समाहरणालय में जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके साथ ही संबद्धता 2011 नियमावली के गजट की प्रति को जलाकर जमकर विरोध किया. इन विद्यालयों को अधिनियम 1981 की धारा 19 के तहत स्थापना, अनुमति एवं प्रस्वीकृति प्राप्त है. राज्य सरकार द्वारा 2008 में वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त कर शिक्षकों को अनुदान देने का प्रावधान किया गया. परंतु संबद्धता नियमावली विद्यालय पर थोपना गलत है. प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला संयोजक शैलेंद्र कुमार, सदस्य महेश प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, मुकेश कुमार, शशि भूषण प्रसाद, मनोरंजन कुमार समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है