बड़हिया.
प्रखंड की ऐजनीघाट पंचायत स्थित ग्राम रायपुरा में सोमवार की शाम एक किशोर की सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतक की पहचान ग्राम निवासी धनौरी महतो के पुत्र सह राधेश्याम महतो के 14 वर्षीय पोते रहीश कुमार के रूप में है. बताया जा रहा है कि घटना सात जुलाई शाम की है, जब किशोर अपने घर के आसपास किसी कार्य में व्यस्त था. इसी दौरान एक विषैला सांप उसे डंस गया. परिजनों को जानकारी मिलने किशोर को शेखपुरा जिले के विशेषज्ञ डॉ. मृगेंद्र बाबू के क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. इससे परिवार में कोहराम मच गया. माता-पिता की हालत देख गांव वालों की आंखें भी नम हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग शोक संतप्त परिवार के घर जुटने लगे. हर किसी की जुबान पर एक ही बात थी कि यह मौत नहीं, एक हादसा है. जिसने परिवार को झकझोर कर रख दिया. किशोर व्यवहार से शांत, मिलनसार और मेहनती था. उसकी असमय मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरा गांव स्तब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है