महादलित टोला कमियांपुर में किशोर-किशोरी समूह के बीच सखीवार्ता का आयोजन
किशोरियों को बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से दिलायी गयी शपथ
लखीसराय. महिला व बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में चानन प्रखंड अंतर्गत महादलित टोला कमियांपुर में किशोर किशोरी समूह के बीच सखीवार्ता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा, डायन, मानव पणन की शिकार महिला को पुनर्वास कोष के तहत 10 से 15 हजार की आर्थिक मदद दी जाती है. जिले में महिला सशक्तिकरण के लिए दो पालना घर का संचालन किया जा रहा है. अल्पावास गृह का चयन कर लिया गया है, जिसका जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा. यूनिसेफ के गार्गी सहाय ने उपस्थित किशोर-किशोरी समूह को बताया कि शून्य से 18 वर्ष के बीच की आयु वर्ग को बच्चा माना गया है. बच्चों की सहायता के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 है. जिसपर बच्चों से संबंधित शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. बाल श्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि किन्ही के माता पिता या अभिभावक अपने बच्चों से मजदूरी नहीं करवा सकते हैं. बच्चों से कोई कार्य करवाते हैं तो उसे बाल श्रम माना जायेगा. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करना कानूनी रूप से जुर्म है. इस अधिनियम के तहत आर्थिक दंड के साथ साथ कारावास का भी प्रावधान है. इसलिए बाल विवाह रोकथाम के लिए आप सभी इस प्रकार के विवाह का बहिष्कार करें और इसकी सूचना प्रशासन को भी दें. जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा. बाल विवाह सिर्फ एक सामाजिक बुरायी ही नहीं ये कानूनन अपराध भी है. इसलिए स्वच्छ एवं सुंदर समाज बनाने में विकसित भारत बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें. इसके अलावा सखी वन स्टॉप सेंटर, जिला सशक्तिकरण कार्यालय, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दिया गया. लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने महिला हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के शिकायत या सहायता के लिए 181 पर कॉल कर सकते हैं. वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने बताया कि अभी से ही वित्तीय रूप से साक्षर होने की आवश्यकता है. आजकल डिजिटली फ्रॉड बहुत हो रहा है, जिससे बचने की आवश्यकता है. जानकारी नहीं रहने के कारण ओटीपी शेयर कर दिया जाता है. जिसके कारण को शिकार हो जाते हैं. इसलिए जागरूक होना अति आवश्यक है. आरिफ हुसैन ने उड़ान परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य महादलित टोला के किशोर-किशोरी समूह के सदस्यों को जागरूक और सशक्त बनाना है. बच्चों के अधिकारों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर विकास मित्र अर्चना कुमारी, नवींद्र दास, पुष्पा कुमारी, करिश्मा कुमारी, राखी कुमारी, पूजा कुमारी, आलोक कुमार, रिद्धिमान कुमार सहित दर्जनों किशोर किशोरी समूह के सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है