बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. नगर परिषद के द्वारा धूमधाम से बड़हिया नगर परिषद का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया. नगर परिषद बड़हिया के कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य एवं नगर परिषद सभापति के प्रतिनिधि समाजसेवी सुजीत कुमार की देखरेख में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता सभापति डेजी कुमारी ने की, जबकि संचालन प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया के सचिव शिक्षक पीयूष कुमार झा ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पटना स्नातक विधान पार्षद सह जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, डीएम मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, सभापति डेजी कुमारी, उपसभापति गौरव कुमार एवं जदयू नेता सुजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वर साधना गुरुकुल बड़हिया की छात्राओं निधि कुमारी, सृष्टि कुमारी, मुस्कान कुमारी, जाह्नवी कुमारी आदि द्वारा स्वागत गीत एवं बड़हिया नगर गीत की प्रस्तुति दी गयी. स्वागत भाषण कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य ने किया.
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि बड़हिया नगर का स्थापना दिवस मनाया जाना, बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. बड़हिया का अतीत काफी गौरवशाली रहा है, यहां आजादी के पूर्व से कई ऐतिहासिक व सामाजिक महत्व के संस्थानों की स्थापना हुई हैं. बिहार के विकास में बड़हिया का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा है. बड़हिया नगर परिषद के विकास के लिए बिहार सरकार हमेशा तत्पर है.डीएम मिथिलेश मिश्र ने नगर प्रशासन को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बड़हिया शिक्षा, साहित्य, कृषि, कुश्ती व संस्कृति में हमेशा अव्वल रहा है. नगर स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित कर प्रतिभाओं को सम्मानित करना गौरवशाली पल है. उन्होंने अगले दो वर्ष के लिए लघु योजना उसके बाद के 25 वर्ष के लिए विकास का वृहद रोडमैप बनाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.
बड़हिया नगर परिषद का प्रतीक चिन्ह्र का हुआ अनावरणस्थापना दिवस कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से बड़हिया नगर परिषद के प्रतीक चिह्न (लोगो) का अनावरण सभी गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के आधार दर्जन लाभुकों को आवास पूर्णता के बाद प्रतीकात्मक चाबी प्रदान किया गया. इससे पूर्व सभी अतिथियों का नगर परिषद कार्यालय में स्वच्छता मित्रों व वार्ड पार्षदों के द्वारा ढोल बाजे के साथ अभिनंदन किया.पांच करोड़ विभिन्न योजनाओं का अतिथियों ने किया शिलान्यासनगर परिषद में विकास की पांच करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास के लिए शिलापट्ट का अनावरण विधान पार्षद नीरज कुमार, डीएम मिथिलेश मिश्र, सभापति डेजी कुमारी व उपसभापति गौरव कुमार द्वारा किया गया.
इन्हें किया गया सम्मानितकार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी कृष्णकांत सिंह की विधवा अन्नपूर्णा देवी, पर्यावरण संरक्षण के लिए दशरथ सिंह, शिक्षक मिथिलेश प्रसाद सिंह, रामाकांत सिंह, विजय सिंह, प्रतिभा चयन एकता मंच के अध्यक्ष डॉ रामरूप दास, उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह एवं सचिव पीयूष कुमार झा, चेंबर ऑफ कॉमर्स बड़हिया के अध्यक्ष हरिवंश राम, नंदकिशोर जी, श्यामाधार सिंह, जूडो कराटे कोच घनश्याम कुमार, कबड्डी कोच शुभम कुमार, कबड्डी खिलाड़ी आशिका शांडिल्य, अंजली कुमारी, विकास कुमार, बंटी कुमार तथा जूडो खिलाड़ी ऋषभ सावर्ण को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.किया गया पौधरोपण
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण दिवस की स्मृति में पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर परिषद परिसर में पौधारोपण किया गया तथा आजीविका दीदी के स्वावलंबन पर आधारित स्टॉल का निरीक्षण व आपरेशन सिंदूर के शहीदों एवं पहलगाम आतंकी हमले के दिवंगत आत्मा की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया.कार्यक्रम में इन्होंने की शिरकत
राम कुमार, संजीव कुमार, रामप्रवेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह, सीओ राकेश आनंद, पूर्व नप उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह, रामनाथ सिंह, कृष्ण कुमार, जदयू प्रदेश सचिव कन्हैया कुमार, सुमन कुमार, अरुण कुमार सिंह, प्रधानमंत्री आवास योजना के अभियंता गोपाल कुमार आदि उपस्थित थे. राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है