23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महरामचक बहियार में खेत में मिला अज्ञात युवक का शव

प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत महरामचक बहियार में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.

सीमा विवाद के कारण पुलिस के समक्ष रही असमंजस स्थिति

बड़हिया. प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत महरामचक बहियार में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. खेत में शव पड़ा होने की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, उन्होंने तत्काल बीरूपुर एवं घोसवरी थाना को सूचना दी. घटनास्थल पर दोनों थानों की सीमा पर होने के कारण पहले यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मामला किस थाना क्षेत्र में आता है. जिससे कुछ देर तक पुलिस कार्रवाई असमंजस में रही. बाद में अंचल प्रशासन के हस्तक्षेप से क्षेत्रीय सीमांकन कराया गया, जिसके बाद पुष्टि हुई कि घटनास्थल बीरूपुर थाना क्षेत्र में आता है. जिसके बाद बीरूपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. मृत युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बतायी जा रही है. युवक ने मेहंदी रंग का पायजामा और गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहन रखा था. बीरूपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. घटनास्थल पर पहुंचे बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मृतक के पहचान का प्रयास जारी हैं. पोस्टमार्टम के बाद भी शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जायेगा. ताकि कोई परिजन या पहचानकर्ता सामने आ सके. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. वहीं पुलिस अब इस रहस्यमय मौत की कड़ी जोड़ने में जुट गयी है.

—————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel