22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रसोईया ने सीएम व शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला

बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू ने 19 मई को जारी बिहार राज्य शिक्षा विभाग निदेशक के पत्र के आलोक में पत्र की कॉपी जलाते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया

लखीसराय.

बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू ने 19 मई को जारी बिहार राज्य शिक्षा विभाग निदेशक के पत्र के आलोक में पत्र की कॉपी जलाते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया. साथ ही रसोईया संघ के सदस्यों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उनलोगों ने कहा कि सरकार अपनी बजट में रसोईया की कोई चर्चा नहीं की, जिससे रसोईया दुखी होकर बिहार के हर जिले में धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपने 11 सूत्री मांगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. सरकार रसोईया के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. साथ ही स्कूल प्रभारी प्रधान भी इनके साथ काफी जुर्म कर रहे हैं. सरकार एक दिन भी खाना नहीं बनने पर उनके वेतन से एक सौ प्रतिदिन के हिसाब से काट लेने की बात जाहिर किये हैं. शिक्षा निदेशक के पत्र में यह अंकित की गयी है. जिसमें रसोईया संघ प्रभारी शिवनंदन पंडित ने कहा कि रसोइया को 11 सूत्री मांगों के तहत 1650 रुपया मिलने वाले महीने का मानदेय वह भी साल के 12 महीना की जगह 10 महीना का ही वेतन दिया जाता है. उन्होंने कहा कि रसोईया को सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत तीन हजार रुपये, वर्ष में दो जोड़ी सूती साड़ी, पेटीकोट, ब्लाउज ड्रेस के रूप में मिलना चाहिए. शिक्षा विभाग का अनिवार्य अंग बन चुकी रसोईया को विद्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा, सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तह तीन हजार रुपये पेंशन, रिटायरमेंट बेनिफिट, रसोईया को दुर्घटना बीमा स्वास्थ्य बीमा रसोईया के साथ सम्मानजनक व्यवहार एवं बार-बार निकाल देने की धमकी नहीं देने, मातृत्व अवकाश, विशेष अवकाश की मांग रखी गयी, अतिरिक्त काम झाड़ू लगाने, शौचालय में पानी देना ऐसे कामों पर अविलंब रोक लगनी चाहिए. विद्यार्थियों के अनुपात बहाली की जाय. इसमें रिटायरमेंट परिवार को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. पुतला दहन एवं धरना प्रदर्शन में रसोईया संघ अध्यक्ष उषा देवी, कंचन देवी, भारती देवी, रिंकू देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, गायत्री देवी, फूलो देवी, गीता देवी, नीलम देवी, बेबी देवी, शोभा देवी, उमा देवी, सुषमा देवी, पारो देवी, मनीता देवी, मनीषा देवी, निशा देवी, रिंकू देवी सहित सैकड़ों रसोइया केआरके हाई स्कूल से नारा लगाते हुए बीआरसी प्रखंड कार्यालय तक पहुंच कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते हुए, बिहार शिक्षा निदेशक द्वारा रसोईया के खिलाफ निर्गत पत्र को भी अग्नि के हवाले कर विरोध प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel