23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बंद का बड़हिया में दिखा असर, लोहिया चौक बना विरोध का केंद्र

मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित धांधली और गड़बड़ियों के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाये गये बिहार बंद का बड़हिया में जोरदार असर देखने को मिला.

बड़हिया. मतदाता सूची पुनरीक्षण में कथित धांधली और गड़बड़ियों के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाये गये बिहार बंद का बड़हिया में जोरदार असर देखने को मिला. सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक पूरे प्रखंड में बाजार पूरी तरह बंद रहा और सड़क पर वाहन परिचालन ठप रहा. प्रदर्शन का मुख्य केंद्र लोहिया चौक रहा, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही डेरा डाल दिया. सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और खुद सड़क पर बैठकर मुख्य मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. इससे बड़हिया-लखीसराय मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. इस बंदी के दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ज्ञान गौरव कुमार, एससी-एसटी जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीस, राजद के प्रदेश महासचिव एसपी सिंह, राज्य परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह, राम कुमार, मुरारी यादव, कमलेश और अजय कुमार सहित महागठबंधन के अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

मेदनीचौकी में रहा आंशिक असर, पुलिस रही मुस्तैद

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद का मेदनीचौकी में आंशिक असर रहा. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि सुबह से बिहार बंदी को लेकर पोषक क्षेत्र में हुसैना तथा नवटोलिया के पास कुछ सुगबुगाहट शुरू हुई, लेकिन पुलिस के मुस्तैद रहने के कारण बंद करने वाले समर्थकों को समझा-बुझाकर सूर्यगढ़ा पटेल चौक पर भेज दिया गया, जिससे मेदनीचौकी क्षेत्र में बंद का असर नहीं रहा. बाजार भी खुला रहा, हालांकि बड़े वाहनों का आवागमन दो बजे तक ठप रहा. वहीं दो बजे के बाद से सभी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel