बीडीओ प्रतीक कुमार को सौंपा नामांकन पत्र, पंचायत क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज
बड़हिया. जैतपुर पंचायत में होने वाले मुखिया पद के उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. गुरुवार को दो उम्मीदवारों वर्षा कुमारी पिता राकेश कुमार एवं बेबी देवी पति अजय सिंह ने अपने-अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. दोनों ही प्रत्याशियों ने बीडीओ प्रतीक कुमार को अपना नामांकन सौंपा. नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रखंड परिसर में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. दोनों ही उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए पहुंचे. समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशी की जीत के दावे किये और जोरदार स्वागत किया. बता दें कि जैतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया के सोनम कुमार ने शिक्षिका बनने पर मुखिया पद से त्याग पत्र दे दिया है, जिसके बाद मुखिया का पद रिक्त हुआ था, जिसको लेकर उपचुनाव की घोषणा की गई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गयी है. इसके बाद नामों की जांच, नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया संपन्न होगी. नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में वर्षा कुमारी ने कहा कि “पंचायत के सर्वांगीण विकास और हर वर्ग को न्याय दिलाना ही मेरी प्राथमिकता होगी. महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना मेरा लक्ष्य है. वहीं, बेबी देवी ने कहा, “मैं वर्षों से पंचायत क्षेत्र में सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हूं, लोगों का विश्वास मेरी ताकत है और सेवा का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में आई हूं.प्रशासन पूरी तरह तैयार
बीडीओ प्रतीक कुमार ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चल रही है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन तक पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.चुनावी समीकरणों पर चर्चा तेज
दोनों उम्मीदवारों के मैदान में आने के बाद पंचायत क्षेत्र में चुनावी चर्चाएं तेज हो गयी हैं. राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए यह चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है, पंचायत के मतदाता अब यह तय करेंगे कि अगली मुखिया कौन होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है