लखीसराय.
विगत 17 जून की रात को पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव में श्राद्ध भोज खाकर लौटने के दौरान वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या मामले में मुखिया चंदन कुमार की पत्नी पल्लवी कुमारी ने आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें से तीन लोगों के परिजनों के द्वारा शनिवार को एसपी को आवेदन देकर कहा गया कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है. परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने की एसपी से गुहार लगायी है. आवेदन देने वालों में नामजद आरोपी पोपल कुमार की मां सह मकेसर सिंह की पत्नी कुमारी देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके पुत्र को दुर्भावनापूर्ण तरीके से नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र पोपल कुमार पर पूर्व में जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें मुखिया चंदन उर्फ डोमू एवं उसके सहयोगी प्रेम कुमार आदि के द्वारा सिर में गोली मार दी गयी थी. घटना को लेकर पिपरिया थाना में कांड संख्या 74/24 दर्ज है, जिसमें मुखिया चंदन नामजद अभियुक्त है. मृतक चंदन की पत्नी ने उनके पुत्र का नाम जानबूझ कर जोड़ दिया है. कुमारी देवी ने आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र घटना की तिथि व समय के पूर्व से ही नवादा जिला के अफसर में अपनी बहन के पास था उसका सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन से सत्यापन किया जा सकता है. इसके अलावा नामजद आरोपी राजेश राम की मां सह उमेश राम की पत्नी गीता देवी एवं आरोपी कन्हैया सिंह की पत्नी नितू कुमारी ने भी एसपी को आवेदन देकर साजिश के तहत फंसाने आरोप लगायी है तथा एसपी से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. सभी ने अलग-अलग कारणों से उन्हें हत्याकांड में फंसाने का आरोप लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है