26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती परीक्षा: पांचवी चरण में परीक्षा संपन्न

परीक्षा में कुल 4677 परीक्षार्थियों में 4089 परीक्षार्थी शामिल हो सके.

-सिपाही भर्ती की परीक्षा को लेकर लखीसराय में परीक्षार्थियों का उमड़ी भीड़

-सुबह नौ बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में कराया गया प्रवेश

-सभी 13 केंद्रों पर हो रही सिपाही भर्ती की परीक्षा

लखीसराय. केंद्रीय पर्षद के तत्वावधान में सिपाही भर्ती के पांचवे चरण की परीक्षा बुधवार को ली गयी. परीक्षा के दौरान अब तक किसी प्रकार अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं है. पांचवें चरण की परीक्षा सभी 13 केंद्रों पर ली गयी है. शांतिपूर्ण एवं कदाचार, स्वच्छ परीक्षा को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे. परीक्षा में कुल 4677 परीक्षार्थियों में 4089 परीक्षार्थी शामिल हो सके. शेष 588 परीक्षार्थी ही शामिल नहीं हो सके. सुबह नौ बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया. परीक्षा केंद्र के गेट पर महिला व पुरुष पुलिस बल द्वारा एक एक परीक्षार्थी की तलाशी के बाद ही अंदर प्रवेश कराया गया. वहीं परीक्षा केंद्र लंबी लंबी कतार लगी हुई थी. महिला का लाइन अलग लगाया था. जहां महिला पुलिस बल द्वारा परीक्षार्थियों को चेकिंग किया जा रहा था. शहर के बाहर बालगुदर माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय सदायबीघा में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां डीएम मिथिलेश मिश्र, एसडीओ प्रभाकर कुमार समेत अन्य अधिकारी भी निरीक्षण किया गया. छठी व अंतिम चरण की परीक्षा अब तीन अगस्त को सभी केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel