लखीसराय.
जिले के कवैया थाना में मंगलवार की दोपहर से ही गहमागहमी बनी रही, कारण एक युवती द्वारा एक युवक पर दिये हुए पैसे वापस नहीं करने को लेकर आवेदन दिया, जिसे बाद में युवती ने ही आवेदन को वापस ले लिया और कहा कि थाना-कचहरी का चक्कर लगने पर उसके निजी जिंदगी पर असर पर पड़ेगा. रोते हुए युवती ने कहा लखीसराय जिले के एक युवक से इंस्ट्राग्राम के जरिये संपर्क हुआ. दोनों ओर से मोबाइल नंबर मिलने के बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. युवती ने आरोप लगाया कि प्रेम जाल में फंसाकर उससे वीडियो कॉलिंग बात करने लगा. वीडियो कॉलिंग के जरिये युवक ने युवती का अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर रख लिया. इसके बाद खुद लड़की ही युवक से मिलने लखीसराय आती रही. इस दौरान युवक ने अलग-अलग माध्यम से लड़की से लगभग तीन लाख रुपये ठग लिया. इतना ही नहीं युवक ने युवती से शादी की बात कहकर उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया. वहीं युवती को जब खुद ठगे हुए का अहसास हुआ तो वह युवक विकास से अपने दिये हुए पैसे की मांग करने लगी तो युवक ने युवती को अश्लील फोटो व वीडियो वायरल कर देने की धमकी देने लगा, जिससे युवती डर गयी और यह बात अपने घर वालों को भी नहीं बतायी. मंगलवार को भी युवती युवक से मिलने के लिए लखीसराय आयी थी और अपने दिये हुए पैसे की मांग कर रही थी. जिससे उसने देने में आनाकानी करने लगा. जिससे तंग आकर युवती कवैया थाना पहुंची. कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि युवती द्वारा आवेदन मिलने पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया, हालांकि युवती द्वारा दिये हुए आवेदन वापस लेने के बाद युवक व युवती के बीच समझौते पत्र बनाने की प्रक्रिया की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है