22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पासपोर्ट बनवाने के लिए बाहर जाने का झंझट खत्म, जिले में एक ही छत के नीचे होगी पूरी प्रक्रिया

समाहरणालय परिसर में मंगलवार को तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का डीएम मिथिलेश मिश्र, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शोधा रिजवी, एसपी अजय कुमार व डीडीसी सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व रिबन काटकर किया

समाहरणालय परिसर में तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप शुरू

एक दिन में 55 आवेदक का हो रहा है अपॉइंटमेंट स्लॉट

लखीसराय.

समाहरणालय परिसर में मंगलवार को तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का डीएम मिथिलेश मिश्र, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शोधा रिजवी, एसपी अजय कुमार व डीडीसी सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व रिबन काटकर किया. कैंप तीन जुलाई तक रहेगा. जिसमें जिसमें नये और पुनर्निर्गमन पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि पासपोर्ट बनवाने के लिए प्रतिदिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध हैं, आवेदक ऑनलाइन पोर्टल www.passportindia.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर, निर्धारित शुल्क जमा करके अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. जबकि आवश्यक दस्तावेजों की मूल और स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित समय और स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य है. मौके पर उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. विदित हो कि यहां पासपोर्ट वैन के आने से पासपोर्ट बनवाने के लिए स्थानीय लोगों को अब पटना का रूख नहीं करना होगा. पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन विदेश मंत्रालय की पहल पर की गयी है. इस कैंप के माध्यम से प्रतिदिन 55 आवेदकों को अपॉइंटमेंट स्लॉट हो रहा है. इसमें दस्तावेजों का सत्यापन, बायोमेट्रिक प्रक्रिया और आवेदन की प्रोसेसिंग तक की सभी सेवाएं एक ही छत के नीचे दी जायेगी. इससे न सिर्फ समय और धन की बचत होगी, बल्कि बुजुर्गों, महिलाओं और विद्यार्थियों को भी बहुत राहत मिलेगी. अब तक लखीसराय जिले के निवासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर जाना पड़ता था. अपॉइंटमेंट मिलने में लंबा इंतजार, यात्रा की लागत और समय की बर्बादी आम समस्याएं थीं. कई बार दस्तावेजों में मामूली त्रुटियों के कारण लोगों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे. अब मोबाइल वैन सेवा के माध्यम से यह प्रक्रिया बहुत सरल हो हो गयी.

विदेश मंत्री की पहल पर मिली सुविधा

31 जनवरी 2025 को बड़हिया निवासी पत्रकार कमलेश कुमार के आवेदन पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को पत्र लिखकर लखीसराय में पासपोर्ट सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था. इस पत्र का सकारात्मक असर हुआ और मंत्रालय ने इस दिशा में कदम उठाते हुए जिले में पासपोर्ट सेवा वैन कैंप लगाने का निर्णय लिया.

इन कागजातों की जरूरत

पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण, 2 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel