क्षेत्र भ्रमण के लिए सूर्यगढ़ा व चानन पहुंचे, लिया व्यवस्थाओं का जायजा
एसडीएम ने श्रृंगी ऋषि व जल्लपा स्थान पहुंच किया दर्शनसूर्यगढ़ा/चानन .
जिले में नव पदस्थापित एसडीएम प्रभाकर कुमार ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सूर्यगढ़ा व चानन पहुंचे. एसडीएम सबसे पहले मुंगेर जिला की सीमा से सटी ताजपुर पंचायत के रसूलपुर गांव में बाढ़ के संभावित खतरा को ध्यान में रखते हुए यहां सुरक्षा तटबंध की स्थिति की जानकारी ली. उनके साथ कार्यपालक दंडाधिकारी लक्ष्मण सिंह के अलावे बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप भी शामिल रहे. आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए एसडीएम ने मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के श्री राम जानकी उच्च विद्यालय खावा झपानी व प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा में बिजली पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अवगिल रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो सामुदायिक भवन में आयोजित विशेष विकास शिविर का एसडीएम ने जायजा लिया तथा यहां अनुसूचित जाति के परिवारों को सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया. अपराह्न करीब एक बजे एसडीएम सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने पहली बार सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय पहुंचे एसडीएम प्रभाकर कुमार को चादर देकर एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया. एसडीएम ने प्रखंड कार्यालय के अलावा अवर निबंधन कार्यालय एवं अंचल कार्यालय का जायजा लिया. यहां उन्होंने बीडीओ से मैप के माध्यम से सूर्यगढ़ा प्रखंड की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली. मौके पर श्रम परिवर्तन पदाधिकारी आशीष कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार आदि मौजूद रहे. एसडीएम ने बताया कि चार दिन पूर्व ही लखीसराय जिला में योगदान दिये हैं. क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत होने के लिए क्षेत्र भ्रमण कर रहे हैं. आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए अर्द्ध सैनिक बलों के लिए ठहराव की व्यवस्था आदि की भी जानकारी ली जा रही है. यहां से एसडीएम बुधौली बनकर पंचायत के प्रसिद्ध श्रृंगी ऋषि धाम व चानन प्रखंड के प्रसिद्ध जलप्पा स्थान पहुंचकर मंदिर में पूजा अर्चना की. श्रृंगी ऋषि धाम में वहां के मंदिर कमिटी के द्वारा एसडीएम को गमछा देकर सम्मानित किया गया. आगामी चुनाव को लेकर अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव को ध्यान में रखते हुए एसडीएम द्वारा उच्च विद्यालय मननपुर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. एसडीएम चानन प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय पहुंचे तथा वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है