हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत भनपुरा पंचायत के पैक्स गोदाम के जांच करने गये दो पदाधिकारी आपस में ही उलझ गये, हालांकि साथ में रहे लोगों द्वारा स्थिति को संभाल लिया गया. जिसके बाद दोनों पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये. विदित हो कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अधिप्राप्ति धान के समतुल्य सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को करने की निर्धारित तिथि 15 जून तक है, लेकिन लखीसराय जिले के कई पैक्सों द्वारा अधिक मात्रा में सीएमआर आपूर्ति नहीं गयी है. वहीं सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया था कि कई समितियों द्वारा अग्रिम सीएमआर के विरूद्ध मिल को धान प्रेषित नहीं की जा रही है, जिस कारण भी सीएमआर आपूर्ति प्रभावित हो रही है. उक्त परिपेक्ष्य में डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा जिले के 11 पैक्सों के जांच के लिए जांच पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी. जिसमें हलसी प्रखंड के भनपुरा पंचायत में जांच के लिए बीपीआरओ ब्रजेश कुमार व राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी को जांच पदाधिकारी बनाया गया. इसी आलोक में बुधवार को बीपीआरओ ब्रजेश कुमार व राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी पैक्स गोदाम की जांच करने पहुंचे, जहां जांच के क्रम में दोनों आपस में ही किसी बात को लेकर उलझ गये. जिसको लेकर राजस्व अधिकारी द्वारा बीपीआरओ पर दुर्व्यहार का आरोप लगाते हुए डीएम व अंचलाधिकारी को पत्र लिखा है. वहीं बीपीआरओ बृजेश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार पंचायत भनपुरा, धीरा एवं प्रतापपुर पैक्स गोदाम का निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन 48 घंटे के के अंदर रिपोर्ट मांगा गया, जिसको लेकर सोमवार को भनपुरा पैक्स गोदाम निरीक्षण करने के लिए राजस्व अधिकारी के साथ पैक्स गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम निरीक्षण करने के दौरान धान से भरा बोरा को तौल किया गया तो लगभग प्रति बोरी 40 केजी 500 एवं 40 केजी का ही मिला. इसी दौरान बोरी गणना को लेकर दोनों पदाधिकारी आपस में उलझ गये. वहीं मौके पर उपस्थित पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि लगभग गोदाम में 22सौ बोरी है. बोरे की गिनती को लेकर दोनों पदाधिकारी आपस में उलझ गये तथा राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी द्वारा उनके ऊपर आरोप लगाया गया कि उसके साथ बदतमीजी किया गया है. वहीं इस संबंध में राजस्व अधिकारी कुसुम कुमारी ने बताया कि बोरी गणना किया गया एवं बोरी तौल भी की गयी एवं रिपोर्ट बनाने को लेकर बीपीआरओ ब्रजेश कुमार द्वारा दबाव बनाया गया एवं दुर्व्यहार किया गया, जिसको लेकर व सीओ को आवेदन भी दिया गया है. वहीं मौके पर उपस्थित पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि दोनों पदाधिकारी के बीच रिपोर्ट बनाने को लेकर बहस हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है