पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरबाड़ी के पास विगत छह दिन पूर्व यानि 26 जून को मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी. बता दें कि चोरों ने छत के रास्ते करकट काटकर दुकान में घुसकर पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली थी. वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा है कि करीब आधा दर्जन अज्ञात चोर द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था. चोरी की घटना के बाद मामले को स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. हालांकि बाद जिले के पुलिस कप्तान अजय कुमार तथा एसडीपीओ शिवम कुमार द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के राजेश कुमार से घटना की जानकारी ली थी. बावजूद घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस का हाथ खाली है. मामले में स्वर्ण व्यवसायी राजेश कुमार के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि कई बार तो अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है, परंतु चोर का पता नहीं लग पाता और फाइल यूं ही बंद हो जाती है. इस चोरी के छह दिन बीत जाने के बाद अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने से लोगों में इस बात को लेकर चिंता है कि आखिरकार बीच बाजार में या यूं कहे तो थाना चौक से महज 250 मीटर की दूरी पर स्थित मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस तरह की घटना कहीं ना कहीं पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग चोरी की घटना का उद्भेदधन पुलिस के लिए चुनौती बता रहे हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ के कारण कोई सुराग नहीं मिल पाया. वहीं अन्य सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. पुलिस लगातार मामले में छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है