लखीसराय.
उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से नौ पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के टोला से नप के वार्ड संख्या नौ बड़ी पोखर निवासी ब्रह्मदेव मिस्त्री के पुत्र पंकज शर्मा, वार्ड संख्या नौ निवासी चरित्र मांझी के पुत्र मिंटू मांझी व मो हासिम उर्फ असीम के पुत्र मो सत्तार, बड़ी दरगाह के पास से धर्मरायचक निवासी रामदेव पंडित के पुत्र गोपाल पंडित व रामोतार साव के पुत्र मल्हू साव को शराब के नशे में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया. वहीं गढ़ी चौक से राजकुमार यादव के पुत्र छोटू कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के सहान मुसहरी से गोसपुर निवासी रामोतार साव के पुत्र रामजी साव, पटना अकिलपुर के उर्गर साव के पुत्र जितेंद्र साव व गोलपुर निवासी अयोध्या निवासी पवन कुमार को शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है