कमजोर मॉनसून होने के कारण बारिश होने का नहीं दिख रहा आसार
धान की रोपनी भी धीरे-धीरे हो रहा प्रभावित
लखीसराय. जिले में पिछले तीन दिनों से कड़ी धूप एवं उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी बढ़ चुकी है. उसपर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गांव की बिजली आंख मिचौली का खेल खेल रही है. किसान भी बिजली की आंख मिचौली की खेल से परेशान है. जिस क्षेत्र बोरिंग से खेतों को सिंचाई होकर धन की रोपनी करना है, वहां घंटों बिजली गायब रहती है. लोगों द्वारा जब बिजली के बारे में पूछा जाता है तो काम होने का बहाना बना दिया जाता है. तीन दिनों के कड़ी धूप के कारण किसानों जुताई वाले खेत भी सूख रहे है. इससे किसानों की और भी परेशानी बढ़ी है. पूर्वी बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ रहा है. बंगाल की खाड़ी में उच्च एवं निम्न दबाव होने से ही पूर्वी बिहार में बारिश हो रही है. 15 जून के बाद मॉनसून ने जोरदार एंट्री देते हुए झमाझम बारिश हुआ, जिससे कि लोग गर्मी से राहत भी महसूस किया एवं खेतों का हाल में भी काफी नमी आ चुकी थी लेकिन इन दिनों बारिश नहीं होने के कारण लोगो को गर्मी से राहत भी नहीं मिल रहा है और किसानों की परेशानी भी बढ़ गयी है.बोले अधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि 5527 हेक्टेयर में रोपनी हो चुका हैं. उन्होंने कहा कि अभी मॉनसून कमजोर चल रहा हैं लेकिन धान की रोपनी अगस्त माह तक होगा.———————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है