लखीसराय.
जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल के रूप में प्रसिद्ध पीएम श्री राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय हसनपुर में शुक्रवार को प्रबंध समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक डीएम ने विद्यालय की समस्याओं के संबंध में समिति के सदस्यों सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं से विस्तार से जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने सबसे मूल समस्या शिक्षकों की कमी को दूर करने का भी भरोसा दिलाया. डीएम को बताया गया कि विद्यालय में 30 शिक्षकों का पद सृजित है, लेकिन वर्तमान में मात्र नौ शिक्षक ही कार्यरत हैं. इसके साथ ही डीएम ने सीओ व अमीन को जल्द से जल्द मोटेशन कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिला स्कूल को जिला स्कूल की तरह भी दिखना चाहिए, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि इसके जीर्णोद्धार की दिशा में योजना बनायी जा रही है, जल्द ही उसपर अमल होगा. उन्होंने विद्यालय में शौचालय की स्थिति पर भी चिंता जताते हुए उसके भी जीर्णोद्धार की बात कही. साथ ही डीएम ने कहा कि वे प्रत्येक महीने एक बैठक कर विद्यालय का जायजा लेते रहेंगे. मौके पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सह जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, विद्यालय प्रधान रामलोचन सहित विद्यालय प्रबंध समिति के सभी आठ सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है