लखीसराय.
चोरी की सोने की चेन खरीदने वाले दुकानदार को चोर के साथ कवैया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 15 पंजाबी मोहल्ला निवासी एनएसजी आशुतोष पांडे की पत्नी टुन्नी देवी अपने दो छोटे बच्चे के साथ घर में बैठी हुई थी कि उसी वक्त उसी मुहल्ले के धनु पासवान के पुत्र छोटू पासवान ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लेकर भाग गया. पीड़िता द्वारा थाने में एक आवेदन दिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले छोटू को गिरफ्तार किया. जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने चेन पुरानी बाजार चितरंजन रोड के निवासी प्रमोद वर्मा के पुत्र व सोना दुकानदार करण कुमार को गिरफ्तार किया गया है. छोटू द्वारा बेची गयी सोने की चेन भी बरामद की गयी. सोने की चेन बिक्री की कुल राशि 30 हजार दो सौ रुपये जब्त की गयी है. पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है